By - Sudhanshu Srivastava
हाल ही के एपिसोड में बसीर अली ने नतालिया को लेकर बड़ा बयान दिया
बसीर ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह नतालिया की वापसी के लिए कुछ भी करेंगे
घरवालों ने माहौल हल्का करने के लिए बसीर पर एक मजेदार प्रैंक खेला
प्रैंक में बसीर को यकीन दिलाया गया कि नतालिया घर में दोबारा एंट्री कर रही हैं
बसीर की खुशी देखने लायक थी लेकिन बाद में प्रैंक का सच सामने आ गया
सोशल मीडिया पर इस एपिसोड के क्लिप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस बसीर को सपोर्ट कर रहे हैं
अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या सच में नतालिया की शो में वापसी होगी
By - EP News