By- Sudhanshu Srivastava
Picture credit - social media
Honey in Daily Diet : यह हम सभी जानते है कि हमारे लिए चीनी का अधिक उपयोग करना हानिकारक है | चीनी की अपेक्षा शहद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है |
Picture credit - social media
शहद के अनेक लाभ है इससे हर कोई अच्छे से वखिफ़ है |
Picture credit - social media
आर्युवेद में शहद को एक वेशेष महत्वता प्रदान है | जिसका उपयोग कई रोगों की दवाई बनाने के रूप में किया जाता है |
Picture credit - social media
शहद अनेक प्रकार के फूलों के गुणों से मिलकर बनता है | मधुमक्खी अनेक खुशबूदार फूलों पर जा कर बैठती है | उसके बाद वो कई महीनो के बाद शहद तैयार होता है |
Picture credit - social media
बड़े बुजुर्ग अक्सर रात में सोने से पहले गर्म दूध में शहद को मिलकर पीते थे | जिससे एक अच्छी नींद , पाचन तंत्र को दुरुस्त रखना व आपके तनाव को दूर करना आदि के लिए किया जाता है |
Picture credit - social media
प्रयास करे कि आप चाय का सेवन करते वक़्त चीनी के स्थान पर शहद का उपयोग करे |
Picture credit - social media
जो लोग सुबह जागकर गर्म पानी में शहद मिलाकर पिने से तनाव मुक्त, थकान, पाचन तंत्र, मूड को सही रखना, शरीर में उर्जा को बरकरार रखना व वर्कआउट करने के बाद इसका उपयोग करना लाभदायक साबित होता है |