*Problems*
आप चाहे एक बालक है , बालिका है , आदमी है या एक हाउसवाइफ हो किसी भी उम्र का आदमी हो | वो यदि किसी भी प्रकार की समस्या से जुंझ रहा है चाहे वो नई उम्र के लड़के – लड़कियां हो या एक जॉब करने वाला व्यक्ति , किसी भी समस्या से घुट रहा है | और अकेला फील कर रहा है तो वो समस्या आप हमसे बेहिज्ज्क साँझा कर सकते है |
आपकी समस्या किसी भी भी प्रकार की हो चाहे वो एक स्टूडेंट्स के करियर से लेकर , चाहे वो नये युवा – युवतियों के प्यार का गम , चाहे एक अधिक उम्र के व्यक्ति की कोई भी समस्या | वो आप बेहिज्ज्क हमसे साँझा कर सकते है |
जिस इन्सान का कोई भी नहीं उसके हम , और जिस इन्सान के पास सभी है फिर भी अकेला , तो उसके भी हम ….
आपकी किसी भी प्रकार की समस्या है आप साँझा कर के देखे …शायद कोई रास्ते निकल आये | आप बस साँझा करे …यह सोंच कर की मेरा भी कोई अपना है वो हमारी तकलीफ को सुन कर शायद कोई राय दे सके |
ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार एक छोटे भाई के उदास हो जाने पर, एक बड़ा भाई राय देता है, उस वक़्त अच्छा महसूस कराता है | ठीक उसी प्रकार जब एक बहन उदास होती है तो एक भाई आ कर , राय सलाह व रास्ते दिखाता है | ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार बच्चे रास्ता भटक जाते है …और माँ – पिता रास्ते दिखाते है | ठीक उसी प्रकार जब एक दोस्त समस्या आने पर , अपने दोस्त से साँझा करता है | ठीक उसी प्रकार जब एक प्यार करने वाला अपने प्रेमी से समस्या को बताता है इस उम्मीद में की कोई रास्ते शायद दिख जाये |
यह आप पर निर्भर करता है कि आप हमे एक भाई, दोस्त , बेटा किसी भी रूप में देखे , लक्ष्य एक ही है अपनी लाइफ के सिर्फ कुछ मिनट उस व्यक्ति के साथ बिताना, जो अकेला महसूस कर रहा है | और अपने मन की बात किसी के साथ साँझा करना चाहता है | इस उम्मीद में कि मेरा भी कोई अपना है जिससे हम अपनी बाते साँझा कर सकते है |
आप बेहिज्ज्क … जो भी आपकी समस्या है वो हम से साँझा करने का प्रयास करे … इस उम्मीद में जिस प्रकार अपनों से बात कहने पर मन हल्का हो जाता है ठीक उसी प्रकार …..शायद कुछ रास्ते दिखाई दे जाये | आप अपने टॉपिक को 100 word में लिख सकते है |
यदि आपकी कोई भी ऐसी प्रोब्लम है जो आप सब के सामने साँझा नहीं कर सकते और न हीं आप चाहते है कि, उसका जबाब सब देखे | तो आप हमे हमारे official mail पर अपनी बात भेज सकते है …..
हम आपको बता दे आप जो भी यहां अपनी बात कहेंगे वो पहले हमारे पास आयेगा | उसके बाद ही यहां पोर्टल पर दिखेगी … इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |
आप अपना नंबर भी ड्रॉप कर सकते है जो पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा | आप अपनी समस्या के साथ जो भी नंबर ड्रॉप करेंगे | वो पोर्टल पर hide हो जायेगा | जिससे हम आपकी अगर समस्या महत्वपूर्ण है तो आपसे सम्पर्क कर सके | हम हर रविवार को जबाब देने का प्रयास करेंगे |
आप किसी भी दिन , किसी भी समय अपनी बात कह सकते है …… याद रहे आपकी बात कह देने के बाद कुछ समय बाद ही पोर्टल पर दिखेगी | इसलिए घबराये ना | एक बार बात बोलने के बाद हमारे पास आपकी बात आ जायेगी | आप समय समय पर ..पोर्टल को खोल कर ..अपनी बात का जबाब देख सकते है | यदि आप चाहते है कि आपका जबाब आपके mail या नंबर पर पर्सनल आये तो आप , अपनी बात लिखते वक़्त यह भी बता सकते है ……….. अधिक लोगो का एक समय पर पोर्टल पर आने के कारण सर्वर थोडा धीमे हो सकता है …इसलिए कुछ समय बाद प्रयास करते रहे |
My Intention –
न अपना नाम बताना है , न आपका नाम, पता पूछना है ….सिर्फ अपना कुछ समय उस व्यक्ति के साथ बिताना जो घुट रहा है , जो अकेला फील कर रहा है , जो किसी से अपनी बात कहने के लिये मचल रहा है … जो अपनी बात को कह कर अपने सीने को हल्का महसूस कराना चाहता है ……
अपने लिये सब करते है दूसरो के लिये करने का ऐसास अनमोल है …..
क्यों ऐसा करना चाहता हूँ में ???????????
साइकिल की चर चर चर आवाज से मेरी आँख खुल गयी …. शयद उस वक़्त सुबह के 6:20 बज रहा होगा ….. देखा तो अख़बार वाले भैया …अख़बार डाल कर … अपनी साइकिल से वापिस जा रहे थे ……
आंखो को मीडकर आधी अधपर आँख खुली थी मेरी … नजर जाती है अख़बार के उस पन्ने पर, जिस पर लिखा था …….. अकेला महसूस होने के कारण …युवक ने करी आत्महत्या …..
उम्मीद है जबाब मिल गया होगा |
हर उस व्यक्ति से शेयर करे … और बताये हमारे पोर्टल के बारे में … एक गुमनाम व्यक्ति अपनों सा ऐसास कराता है …………