By Sudhanshu Srivastava
सलमान खान की जगह फराह खान ने इस बार शो को होस्ट किया और आते ही सबकी क्लास लगा दी।
फराह खान ने बसीर अली को खरी-खोटी सुनाई क्योंकि वह बाकी कंटेस्टेंट्स को प्रतियोगी नहीं मानते थे।
फराह ने ताना मारते हुए कहा तुम्हारे लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट भेज दूं।
नेहल को फराह खान ने महिला कार्ड दिया और यह घर में चर्चा का बड़ा विषय बन गया।
अरमान मलिक को फराह ने फटकार लगाई कि क्यों वह नेहल से बार-बार माफी मांग रहे थे।
इस हफ्ते बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन हुआ जिसमें नतालिया और नगमा बाहर हो गईं।
फराह खान के सेगमेंट के बाद जॉली एलएलबी 3 की स्टारकास्ट ने घरवालों के साथ मस्ती की।