Floral Separator

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar में इस बार घरवालों के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला।

By Sudhanshu Srivastava

सलमान खान की जगह फराह खान ने इस बार शो को होस्ट किया और आते ही सबकी क्लास लगा दी।

Floral Frame

फराह खान ने बसीर अली को खरी-खोटी सुनाई क्योंकि वह बाकी कंटेस्टेंट्स को प्रतियोगी नहीं मानते थे।

फराह ने ताना मारते हुए कहा तुम्हारे लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट भेज दूं।

Floral Separator

नेहल को फराह खान ने महिला कार्ड दिया और यह घर में चर्चा का बड़ा विषय बन गया।

Floral Separator

अरमान मलिक को फराह ने फटकार लगाई कि क्यों वह नेहल से बार-बार माफी मांग रहे थे।

Floral Separator

इस हफ्ते बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन हुआ जिसमें नतालिया और नगमा बाहर हो गईं।

Floral Separator

फराह खान के सेगमेंट के बाद जॉली एलएलबी 3 की स्टारकास्ट ने घरवालों के साथ मस्ती की।

Floral Separator