अब जनरल टिकट भी करे बुक घर से

By- Sudhanshu Srivastava

Pic Credit – Google / Social Media

अभी तक सिर्फ रिजर्वेशन वाली टिकट बुक की जा सकती थी |

Pic Credit – Google / Social Media

परन्तु वर्तमान में रेलवे के द्वारा नई UTS मोबाइल एप्स के माध्यम से जनरल टिकट भी बुक की जा सकती है |

Pic Credit – Google / Social Media

जनरल टिकट बुक करने के लिए आपको प्लेस्टोर से UTS एप्स इंस्टाल करना होगा |

Pic Credit – Google / Social Media

एप्स इंस्टाल करने के बाद अपनी सही जानकारी दर्ज करे |

Pic Credit – Google / Social Media

इसके बाद अपने मोबाइल फ़ोन का सही नंबर डाल कर | आये OTP दर्ज करके रजिस्टर करे |

Pic Credit – Google / Social Media

अब जिस स्टेशन के लिए आपको यात्रा करनी है | अपनी मोजुदा स्टेशन से जाने वाली स्टेशन दर्ज करे |

Pic Credit – Google / Social Media

अपनी निजी जानकारी दर्ज करे | आपकी व्यस्क है, बच्चे कितने है, क्लास आदि |

Pic Credit – Google / Social Media

जानकारी दर्ज करने के बाद आप डेबिट क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको टिकट प्राप्त हो जायेगा | इस टिकट को आप पेपरप्रिंट पर निकलवा भी सकते है |

सिंगल तोड़ मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन में मारी ज़ोर दार टक्कर

हर रोज आपको फायदा पहुचाने वाली पोस्ट के लिए ज्वाइन करे | साथ ही हम नयी मूवी भी अपने चेंनल पर पोस्ट करते रहते है | यह फ्री चेनल आपको हर रूप में फ़ायदा ही पहुचाने वाला है इसलिए ज्वाइन जरुर करे |