By- Sudhanshu Srivastava
Picture credit- freepik
हमारे बाल धूल - मिट्टी और प्रदूषण की वजह से ड्राई और बेकार लगने लगते है
ड्राई हेयर
Picture credit- freepik
हेयर जेल हमारे बालो को सॉफ्ट और सिल्की बनाने में बहुत मदद करते है आपके घर पर मोजूद कई तरह की चीजो से आप घर पर ही हेयर जेल बना सकते है
Picture credit- freepik
आप घर पर ही एलोवेरा जेल बना सकते है जो आपके बालो के लिये बहुत ही फायेदेमंद है
एलोवेरा जेल
Picture credit- freepik
सबसे पहले ¼ कप अलसी के बीजो को 2 कप पानी में उबालें फिर इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद बालो में लगायें
Picture credit- freepik
इसी तरह आप ¼ कप गर्म पानी की बराबर मात्रा में शहद मिलाये फिर इस मिश्रण बालो में लगाकर थोड़ी देर बाद शैम्पू कर ले.
हनी हेयर जेल
Picture credit- freepik
½ कप कोकोनट के मिल्क में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाये फिर आयल में मिक्स करके कुछ देर बालो पर लगाये फिर हेयर वाश करले