By- Sudhanshu Srivastava
Picture credit- freepik
मंदिर को अब आम लोगो के लिये खोल दिया गया है अबू धाबी में बने बीएपीएस हिन्दू मंदिर के लिये दिशानिर्देश जारी किये गये है
अबू धाबी में खुला हिन्दू मंदिर
Picture credit- freepik
बताया गया है कि गर्दन से कोहनी और शारीर का अधिकतम भाग ढके रहने वाले कपडे पहन कर ही मंदिर में जा सकते है
Picture credit- freepik
मंदिर में ऐसे कपड़ो पर रोक लगाया गया है जो शरीर पर चिपकते हो और जिनपर आपत्तिजनक डिज़ाइन बनी हो
ड्रेस कोड हुआ जारी
Picture credit- freepik
मंदिर में पालतू जानवरो को ले जाने पर भी रोक लगाई गयी है
Picture credit- freepik
मंदिर परिसर में ड्रोन को ले जाने पर भी रोक लगाई गई है
ड्रोन पर रोक
Picture credit- freepik
मंदिर परिसर में बाहर से लाये गये सभी खाने-पीने पर रोक लगाईं गई है