अब बनवा सकेंगे कलरफुल वोटर आईडी कार्ड, जाने पूरी जानकारी-

यदि हम बात करे आईडी कार्ड में , तो देश का वोटर आईडी कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है |

यह कार्ड Election Commission of India द्वारा जारी किया जाता है | यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तो यह लेमिनेटेड पेपर पर होता है | जिसमे आपकी फोटो , नाम , पता वोटर आईडी नंबर के साथ साथ अन्य जानकारी भी मोजूद होती है |

यह आईडी कार्ड अभी तक ब्लैक एंड वाइट ही आते थे | पर अब इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने कलर फुल वोटर आईडी कार्ड देना भी शुरू कर दिया है |

हम आपको बता दे यह वोटर कार्ड उनके लिये भी है जिनके पास पहले से ही वोटर आईडी कार्ड मोजूद है | ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिये इन स्टेप को follow करे-

  • आपको अपना एड्रेस प्रूफ , एज प्रूफ व फोटो होना अनिवार्य है |
  • ऑनलाइन कलरफुल वोटर कार्ड बनवाने के लिये आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा |
  • पोर्टल open होने के बाद आपको होमपेज पर आपको वोटर पोर्टल पर click करना होगा | यहा आपको दूसरी वोटर पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर देगा |
  • आपको नये पोर्टल पर निर्देश पढने को मिल जायेंगे | जिनको पढने के बाद आप न्यू एकाउंट पर click कर के, आप अपन याप को रजिस्टर कर ले | यहा आप के पास आप्शन होंगे कि आप फेसबुक, गूगल एकाउंट , या ट्विटर से भी रजिस्टर कर सकते है |
  • इसके बाद आपको यहा फॉर्म 6 भरना होगा | फिर फोटो अपलोड के बाद अन्य जानकारी भी दर्ज करके सबमिट करनी है | पुराने वोटर कार्ड की जगह नये कलर फुल वोटर कार्ड के लिये आपको 30 रूपए का भुगतान करना होगा |

ऑफलाइन कलरफुल वोटर कार्ड बनवाने का तरीका-

यदि आप कलरफुल वोटर कार्ड ऑफलाइन बनवाना चाहते है , तो आपको नजदीकी ई-सेवा या एमईई सेवा ऑफिस से विजित करे | साथ में सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी साथ रख ले | 

ऐसे ही latest update के लिये व interested article पढने के लिये हमारी website से जुड़े रहे | नीचे दिये bell icon को प्रेस कर के हमारे सभी article के notification आप पर पहुच जायेंगे | अपने किसी भी सवाल के लिये या इस article में कुछ सुधार होना चाहिए | तो हमे कमेन्ट्स बॉक्स में जरुर बताये | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |  

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
होली के रंगों से बचने के लिये चेहरे पर लगाये ये चीजे. बालो को हेल्दी रखने के लिये घर पर बनाये हेयर जेल बालों को एक हफ्ते में कितनी बार और कव तेल लगाये सोने से पहले खाएं रोज एक इलायची मिलेंगे कई फायेदे